नरसिंहपुर।गोटेगांव वन परिक्षेत्र में सीताफल की पैदावार इस साल बेहतर हुई है. गुणवत्त और स्वाद के कारण यहां के सीताफल की मांग प्रदेश के साथ-साथ बाहर के राज्यों में भी है. यहां सीताफल के जंगलों की नीलामी बाहर के व्यापारी आकर करते हैं. यह फल स्वाद और स्वास्थ्य के लिए बेहद लाभकारी और गुणकारी है. यह कई औषधियों के काम आता है और इसके सेवन करने से कई रोगों से निजात मिलता है. जिसकी वजह से यहां के सीताफल की मांग बहुत अधिक रहती है.
गोटेगांव वन परिक्षेत्र के अधिकारी प्रदीप खत्री ने बताया कि बरेटा और भादौर के जंगलों की जलवायु में एक स्पेशलिस्ट माइक्रों कंडीशन होने के कारण सीताफल बहुत अच्छी गुणवत्ता का पाया जाता है और यहां सीताफल की प्रति वर्ष के अनुसार समिति द्वारा नीलामी की जाती है. इस साल भी नीलामी हुई है, और पारदर्शिता के साथ हुई है, जिसमें रेवेन्यू अच्छा मिला है, और यहां के सीताफल में बहुत अच्छे गुण पाए जाते हैं.