मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रेमी के साथ मिल साली ने जीजा को लगाया था ठिकाने, दफना कर कब्र पर लगाया आम, सात माह बाद खुला राज - gwalior crime news

7 महीने बाद तेंदूखेड़ा पुलिस ने हत्या के एक मामले का खुलासा किया है.पुलिस के मुताबिक प्रेमी और साली ने जीजा की इसलिए हत्या कर दी क्योंकि जीजा ने साली को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था.मृतक ने साली के प्रेमी को जान से मारने की धमकी भी थी. धमकी से नाखुश साली और युवक ने मौक पाकर खेत के टपरे पर सो रहे जीजा की हत्या कर दी. आरोपियों ने हत्या के बाद हथियार को खेत में छुपा दिया था.पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल हथियार बरामद कर लिया है आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Sister-in-law and lover together killed brother-in-law
साली और प्रेमी ने की जीजा की हत्या

By

Published : Jul 28, 2021, 12:35 PM IST

Updated : Jul 28, 2021, 12:51 PM IST

नरसिंहपुर(Narsinghpur)।7 महीने बाद तेंदूखेड़ा पुलिस ने हत्या के एक मामले का खुलासा किया है.17 जनवरी 2021 जीजा ने साली को उसके प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था.जिसके बाद मृतक ने युवक को जान से मारने की धमकी भी दी थी.धमकी साली और उसके प्रेमी को इतनी नागवार गुजरी की दोनों ने एक दिन छत पर सो रहे जीजा की हत्या कर दी. पुलिस ने मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

साली ने की जीजा की हत्या

गौतम कुर्मी के खेत मे बने टपरिया मे उसके खेत की रखवाली करने वाले संतोष उर्फ संतू यादव उम्र 30 साल निवासी खिरकाटोला का शव खून से लथपथ हालत में मिला था.शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी.हत्या इतनी सावधानी से की गई थी कि इसका खुलासा करने में पुलिस को सात महीने लग गए. बुधवार को पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मृतक संतोष उर्फ संतू यादव की साली से संदीप चढ़ार का प्रेमप्रसंग था.

FastTag नहीं होने पर टोलकर्मियों ने मांगा टैक्स तो बदमाशों ने बरसा दी गोलियां, CCTV में कैद वारदात

आपत्तिजनक हालत में देख जीजा ने साली के प्रेमी को दी थी जान से मारने की धमकी

थाना प्रभारी श्रगेस राजपूत के मुताबिक मृतक की साली और संदीप को रंगरलियां मनाते देख जीजा ने देख लिया था. मृतक ने आरोपी संदीप को जान से मारने की धमकी भी दी थी. लेकिन ये धमकी मृतक की साली और आरोपी युवक को इतनी नगवार गुजरी की एक दिन साली ने फोन कर मृतक के खेत पर अकेला सोने की जानकारी प्रेमी को दी. तब अपने प्रेमी के साथ मिलकर साली ने जीजा की हत्या कर दी. हत्या के बाद आरोपियों ने हत्या में इस्तेमाल धारदार हथियार को खेत में छुपा दिया था.पकड़े जाने पर आरोपी ने अपना जुर्म कुबूल लिया और हत्या करना स्वीकार कर लिया.

Last Updated : Jul 28, 2021, 12:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details