नरसिंहपुर। केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर दिया जाने वाला 'जांच में उत्कृष्टता के लिए केंद्रीय गृह मंत्री का पदक' (medal for excellence in investigation 2020) से देशभर के 121 पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया जाएगा. इन 121 पुलिसकर्मियों में 10 मध्यप्रदेश पुलिस के हैं. इसके अलावा शेष अन्य राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों से हैं. एमपी के 10 पुलिसकर्मियों में नरसिंहपुर की एसआई दीप्ति मिश्रा को भी 'होम मिनिस्टर मेडल फॉर एक्सीलेंस इन इंवेस्टिगेशन' से नवाजा जाएगा.
'यूनियन होम मिनिस्टर मेडल फॉर एक्सीलेंस इन इंवेस्टिगेशन' पुरस्कार की घोषणा के बाद नरसिंहपुर एसपी ने ट्वीट कर एसआई दीप्ति मिश्रा को शुभकामनाएं दी हैं. दीप्ति मिश्रा मिश्रा नरसिंहपुर की करेली थाने में पदस्थ हैं. जिन्हें जांच में उत्कृष्टता के लिए सम्मानित किया जा रहा है. इस पुरस्कार के लिए 121 पुलिसकर्मियों में 21 महिलाओं अधिकारियों का चयन किया गया है. सभी 121 पुलिसकर्मियों को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इस सम्मान से सम्मानित किया जाएगा. अपराध की जांच के उच्च पेशेवर मानकों को बढ़ावा देने और जांच अधिकारियों द्वारा जांच में इस तरह की उत्कृष्टता को पहचानने के उद्देश्य से यह पदक 2018 में स्थापित किया गया था.