मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नरसिंहपुर : लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने पर दुकानें सील - Collector Deepak Saxena

नरसिंहपुर में लॉकडाउन के चौथे चरण में दुकानों को नियमों के साथ खोलने के आदेश दिए गए थे. वहीं लगातार दुकान संचालक नियमों का उल्लंघन कर रहे थे. जिसके बाद कलेक्टर ने सभी दुकानों को सील करने की कार्रवाई की.

Shops sealed for not following lock down rules in narsinghpur
लॉक डाउन के नियमों का पालन न करने पर दुकानों को किया गया सील

By

Published : May 25, 2020, 5:13 PM IST

नरसिंहपुर।कोरोना संक्रमण को देखते हुए देशभर में लॉकडाउन किया गया है. वहीं दो महीनों से सभी दुकानें, छोटे-बड़े व्यवसाय पूरी तरह से ठप पड़े हुए थे. वहीं लॉकडाउन के तीसरे चरण में प्रशासन ने सीमित समय सीमा और नियमों के साथ दुकानों को खोलने की इजाजत दी गई थी. बावजूद इसके नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है. जिसे लेकर प्रशासन ने कार्रवाई की है.

दुकानों को किया गया सील

नरसिंहपुर में भी लॉकडाउन जारी है .वहीं लॉकडाउन के चौथे चरण में प्रशासन ने ढील दी थी, लेकिन कुछ व्यापारी वर्ग लॉकडाउन के नियमों का पालन नहीं कर रहे थे. जिसपर प्रशासनिक अमले ने कार्रवाई करते हुए नियमों का उल्लंघन करने वालों की दुकानों को सील कर दिया. कलेक्टर दीपक सक्सेना, पुलिस अधीक्षक डॉ गुरकरन सिंह ने नगर का दौरा किया तो पाया की कुछ दुकानें ऐसी भी थी जहां दुकान संचालक बिना मास्क पहने ही सामान बेच रहे थे, जिसके बाद पुलिस ने दुकान को सील करने की कार्रवाई की.

कलेक्टर और एसपी ने सील की दुकानें

नगर के मानसाता ट्यूबवेल्स कंट्रोल रूम के पास संचालित की जा रही दुकान में संचालक बगैर मास्क पहने ग्राहकों को सामान बेच रहा था. जिसके बाद दुकान को सील कर दिया गया. वहीं स्टेशन गंज स्थित राहुल फुटवेयर संचालक और कर्मचारी भी बिना मास्क पहने ही लोगों को फुटवेयर बेच रहे थे, जिसके उक्त दुकान को सील करने की कार्रवाई की गई.

शहर की देव हार्डवेयर में भी बिना मास्क पहने ही दुकान से हार्डवेयर सामग्री का विक्रय किया जा रहा था, जिसके बाद अपर कलेक्टर मनोज कुमार ठाकुर और जिला पंचायत सीईओ केके भार्गव ने दुकान में पहुंचकर सील कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details