मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नरसिंहपुर : नाश्ते की दुकान प्रशासन ने की सील, सामान जब्त - कौड़ियां गांव में दुकान सील

प्रशासन द्वारा लगातार कोरोना वायरस को लेकर सतर्कता बरतने की हिदायत दी जा रही है, लेकिन नरसिंहपुर में ऐसी कई दुकान हैं जो बिना किसी एहतियात के सामानों की बिक्री का कार्य कर रहे हैं, जिन पर अधिकारियों द्वारा कार्रवाई की गई.

shops sealed during lock down
नाश्ते की दुकानें सील

By

Published : May 27, 2020, 6:32 PM IST

नरसिंहपुर। गाडरवारा नगर पालिका में लॉकडाउन के नियमों का उल्लघंन करने पर अधिकारियों ने भ्रमण के दौरान नाश्ते की दुकानों को सील किया, जिसमें दुकानदार बिना किसी सतर्कता के लापरवाही बरत रहे थे और सामानों की बिक्री कर रहे थे. ना दुकानदार मास्क लगाकर खाद्य सामग्री बेच रहे थे और ना ही ग्राहक मास्क लगाए हुए थे. दुकान पर सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं किया जा रहा था, जिस पर तहसीलदार और उनकी टीम ने कार्रवाई करते हुए नाश्ते की दुकान को सील कर दिया.

नाश्ते की दुकान हुई सील

कौड़ियां गांव में मुकेश, अजय और पवन द्वारा सुबह नाश्ते की दुकान का संचालन किया जा रहा था, जिसकी वजह से दुकानों पर नाश्ता करने वालों की भीड़ जमा हो गई थी, जो साफ तौर पर लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन कर रही है. इस दौरान कोरोना वायरस को दर किनाकर कर दुकानदार और ग्राहक बिक्री और खरीदी में लगे थे. तीनों दुकानों को सात दिवस के लिए सील कर नाश्ते का सामान जब्त कर ग्राम पंचायत को सौंपा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details