नरसिंहपुर। अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद शंकराचार्य स्वामी स्वरुपानंद सरस्वती ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सभी को सम्मान करना चाहिए. इस तरह के मसलों पर विवाद न हो.
अयोध्या मामले पर न हो राजनीति, सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सभी करें सम्मान- शंकराचार्य - शंकराचार्य
शंकराचार्य स्वामी स्वरुपानंद सरस्वती ने अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सभी को सम्मान करना चाहिए. इस मामले पर राजनीति नहीं होनी चाहिए.
शंकराचार्य ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर सभी को अमल करना चाहिए. कोर्ट ने जो भी कहा वो सभी को मान्य है. राम मंदिर के नाम पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. सुप्रीम कोर्ट ने जो भी फैसला सुनाया है उसका पालन सभी करें. क्योंकि यह एक देश का बड़ा मुद्दा था. जो अब खत्म हो गया है.
शंकराचार्य ने कहा कि आपसी विवाद नहीं होना चाहिए. शंकराचार्य स्वामी स्वरुपानंद सरस्वती नरसिंहपुर पहुंचे थे. जहां उन्होंने अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया और सभी से इसका सम्मान करने की बात कही.