मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई पूरी होने के बाद अयोध्या विवाद पर शंकराचार्य ने दी ये प्रतिक्रिया - सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई पूरी

अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई पूरी होने के बाद द्वारका पीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरुपाचंद सरस्वती ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उम्मीद है कि फैसला हमारे पक्ष में आएगा.

अयोध्या विवाद को लेकर शंकराचार्य की प्रतिक्रिया

By

Published : Oct 17, 2019, 5:16 PM IST

Updated : Oct 17, 2019, 5:56 PM IST

नरसिंहपुर। सुप्रीम कोर्ट में राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद पर सुनवाई पूरी होने के बाद द्वारिका पीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरुपाचंद सरस्वती ने झौंतेश्वर आश्रम में प्रतिक्रिया देते हुए उम्मीद जताई कि फैसला मंदिर के पक्ष में ही आयेगा.

अयोध्या विवाद को लेकर शंकराचार्य की प्रतिक्रिया

शंकराचार्य ने अयोध्या विवाद पर कहा कि यदि मसला नहीं सुलझा तो दोनों पक्षों में हमेशा विवाद की स्थिति बनी रहेगी. जो देश को तरक्की के रास्ते पर जाने से रोकता रहेगा. उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि फैसला मंदिर के पक्ष में ही आयेगा. यदि मंदिर-मस्जिद अगल-बगल बन जाएंगे तो हमेशा विवाद की स्तिथि बनती रहेगी.

शंकराचार्य ने आगे कहा कि इस विवाद को लोगों ने इतना बढ़ाया है. इसमें दोनो पक्षों का दोष है. दोनों पक्षों ने हमेशा से ही अयोध्या विवाद को राजनीतिक मुद्दा बनाया है. जिसके चलते कई बार दंगे हुए और निर्दोष लोगों को अपनी जान तक गंवानी पड़ी है.

Last Updated : Oct 17, 2019, 5:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details