नरसिंहपुर। विश्वभर में फैले कोरोना वायरस को लेकर सभी लोग परेशान हैं. रोज कोरोना के चलते लोगों की मौत हो रही है. जिसको लेकर दुनियाभर में हाहाकार मचा हुआ है. वहीं कोरोना को लेकर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती का मानना है कि कोराना वायरस करकटी राक्षसी है.
कोरोना वायरस को शंकराचार्य ने बताया करकटी राक्षस, कहा- मंत्र का जाप करने से संक्रमण से मिलेगी मुक्ति - एमपी न्यूज
कोरोना वायरस को लेकर जगतगुरु शंकराचार्य ने बयान दिया है कि कोरोना को शंकराचार्य ने करकटी राक्षस बताया है. शंकराचार्य ने कहा कि मंत्रों के जाप से कोरोना से मुक्ति मिल जाएगी.
![कोरोना वायरस को शंकराचार्य ने बताया करकटी राक्षस, कहा- मंत्र का जाप करने से संक्रमण से मिलेगी मुक्ति Shankaracharya gave statement on corona virus](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6535986-thumbnail-3x2-sankra.jpg)
शंकराचार्य का कहना है कि करकटी नाम की राक्षसी वर्तमान में कोराना वायरस है. कोराना वायरस से मुक्ति पाने के लिए शंकराचार्य ने कहा कि मंत्र और नवरात्रि में देवी पूजन कर इस विपत्ति से मुक्ति मिल सकती है. उन्होंने बताया कि जय करकटी राक्षस है. जो स्वास्थ्य के माध्यम से लोगों के शरीर में प्रवेश करती है. इसका मंत्र करने से इस संक्रमण से मुक्ति मिल जाएगी.
जगतगुरु स्वामी स्वरूपानंद शंकराचार्य ने कहा कि योग वशिष्ठ में एक आख्यान पढ़ा है, जिसमें बताया गया है कि करकटी नामक एक राक्षसनी थी. उसने विश्व का भक्षण करने के लिए घोर तपस्या की और ब्रह्मा ने उसकी तपस्या से पहोकर बाधित होकर वरदान दे दिया था कि सांस के द्वारा मनुष्य के शरीर में प्रवेश करके मनुष्य के शरीर की क्षमता को नष्ट करने की शक्ति रखती है. उस करकटी को वहीं दूर करने के लिए योग वशिष्ठ में एक मंत्र दिया हुआ है. वह मंत्र भी हम यहां से प्रकाशित कर रहे हैं. उसका जाप किया जाना चाहिए. जिससे इस भयानक संक्रमण से मुक्ति मिल जाएगी.