मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विदिशा: शमशाबाद शासकीय बालक उमा विद्यालय का होगा कालाकल्प, छात्रों को मिलेंगे कई सुविधाएं - Shamshabad

शासकीय बालक उमा विद्यालय शमशाबाद में छात्र छात्राओं को स्वीमिंग पूल, इंडोर एवं आउटडोर स्टेडियम, कंप्यूटर लैब जैसी सुविधाएं मिलने जा रही हैं.

Shamshabad
Shamshabad

By

Published : May 18, 2020, 3:36 PM IST

विदिशा। शासकीय बालक उमा विद्यालय शमशाबाद के उच्चस्तरीय शाला प्रबंधन का लाभ समस्त नगरवासियों को मिलने जा रहा है. बहुत जल्द नगर में स्थित शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में छात्र- छात्राओं को स्वीमिंग पूल, इंडोर एवं आउटडोर स्टेडियम, गणित, अंग्रेजी एवं कंप्यूटर लैब जैसी सुविधाएं मिलने जा रही हैं. स्कूल का संचालन भी प्रायवेट स्कूल के जैसे ही होगा.

क्या है पूरी योजना

प्राप्त जानकारी के अनुसार शासन की मंशा के तहत स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा नगर के शासकीय बालक उमा विद्यालय को उच्च स्तरीय एवं कुशल शाला प्रबंधन के चलते इस योजना में चयन किया गया है. योजना के अंतर्गत विद्यालय में वह सभी सुविधाएं शासन द्वारा मुहैया कराई जाएंगी, जो एक बड़े प्रायवेट सेक्टर के विद्यालयों में स्टूडेंट्स को प्राप्त होती हैं. विद्यालय में स्टूडेंट्स की संख्या भी 2 हजार की होगी. विदिशा जिले में कुल सात विद्यालयों का चयन किया गया है.

विधायक की रही महत्वपूर्ण भूमिका

स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा शासकीय बालक उमा विद्यालय का चयन इस योजना में होने एवं नगर को बड़ी सौगात मिलने में क्षेत्रीय विधायक राजश्री सिंह की बड़ी महत्वपूर्ण भूमिका रही है. विधायक राजश्री सिंह के प्रयासों से ही नगर का एक शासकीय विद्यालय अब उच्च स्तरीय शैक्षणिक गतिविधियों का महत्वपूर्ण केंद्र बनने जा रहा है. इससे पूर्व विधायक राजश्री सिंह शमशाबाद में राष्ट्रीय स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन भी करवा चुकी हैं.

विद्यालय के प्राचार्य आशीष सक्सेना का कहना है कि,हमारे विद्यालय का चयन इस महत्वपूर्ण योजना के लिए हुए है. इसके लिए हम सभी विधायक महोदया के आभारी हैं, उन्हीं के अथक प्रयासों से यह सफलता विद्यालय को प्राप्त हुई है. शासन द्वारा इंफ्राइन्सट्रक्चर की जानकारी मांगी गई है. शीघ्र ही योजना पर अमल शुरू हो जाएगा

ABOUT THE AUTHOR

...view details