विदिशा। शासकीय बालक उमा विद्यालय शमशाबाद के उच्चस्तरीय शाला प्रबंधन का लाभ समस्त नगरवासियों को मिलने जा रहा है. बहुत जल्द नगर में स्थित शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में छात्र- छात्राओं को स्वीमिंग पूल, इंडोर एवं आउटडोर स्टेडियम, गणित, अंग्रेजी एवं कंप्यूटर लैब जैसी सुविधाएं मिलने जा रही हैं. स्कूल का संचालन भी प्रायवेट स्कूल के जैसे ही होगा.
क्या है पूरी योजना
प्राप्त जानकारी के अनुसार शासन की मंशा के तहत स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा नगर के शासकीय बालक उमा विद्यालय को उच्च स्तरीय एवं कुशल शाला प्रबंधन के चलते इस योजना में चयन किया गया है. योजना के अंतर्गत विद्यालय में वह सभी सुविधाएं शासन द्वारा मुहैया कराई जाएंगी, जो एक बड़े प्रायवेट सेक्टर के विद्यालयों में स्टूडेंट्स को प्राप्त होती हैं. विद्यालय में स्टूडेंट्स की संख्या भी 2 हजार की होगी. विदिशा जिले में कुल सात विद्यालयों का चयन किया गया है.