मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नरसिंहपुरः काचरकोना पंचायत के रोजगार सहायक की सेवा समाप्त - Kacharakona Gram Panchayat of Narsinghpur

वित्तीय अनियमितता के मामले में नरसिंहपुर के ग्राम पंचायत काचरकोना के रोजगार सहायक मनजीत पटेल की संविदा सेवा समाप्त कर दी गई है. इस के आदेश जनपद पंचायत चांवरपाठा सीईओ ने जारी किया है.

Termination of service of employment assistant
रोजगार सहायक की सेवा समाप्त

By

Published : Oct 25, 2020, 12:51 AM IST

नरसिंहपुर।निर्माण कार्यों में गंभीर लापरवाही व वित्तीय अनियमितता पाये जाने पर ग्राम पंचायत काचरकोना के रोजगार सहायक मनजीत पटेल की संविदा सेवा समाप्त कर दी गई है. इस के आदेश जनपद पंचायत चांवरपाठा सीईओ ने जारी किया है. मंजीत पटैल इसके खिलाफ सेवा समाप्ति के तिथि से 30 दिनों के भीतर मुख्य कार्यपालन अधिकारी/अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक के समक्ष अपील प्रस्तुत कर सकेंगे.

जनपद पंचायत चांवरपाठा की ग्राम पंचायत काचरकोना के निर्माण कार्यों की शिकायत लगातार मिल रही थी, जिस पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने जांच के आदेश पर जांच की जा रही थी, जिसमें 60 लाख 56 हजार रूपये की वसूली योग्य वित्तीय अनियमितता पाई गई, जिस पर रोजगार सहायक मंजीत पटैल की संविदा सेवा समाप्त करने कर दी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details