मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नरसिंहपुर में मिला दूसरा कोरोना पॉजिटिव मरीज, संपर्क में आए व्यक्तियों की तलाश जारी - Shramik Special Train

नरसिंहपुर जिले में दूसरा कोरोना पॉजिटिव केस मिला है, जो 19 मई को श्रमिक स्पेशल ट्रेन के जरिए मुंबई से जबलपुर लौटा था. इसके बाद उसे जबलपुर प्रशासन द्वारा बस के जरिए करेली भेजा गया था.

Second corona positive case found in Narsinghpur
नरसिंहपुर में मिला दूसरा कोरोना पॉजिटिव केस

By

Published : May 25, 2020, 2:28 PM IST

नरसिंहपुर।जिले में दूसरा कोरोना पॉजिटिव केस मिला है, जो 19 मई को श्रमिक स्पेशल ट्रेन के जरीए मुंबई से जबलपुर आया था. उसे जबलपुर प्रशासन द्वारा बस के जरिए करेली भेजा गया था. जहां करेली अस्पताल में मेडिकल जांच के बाद उसे संस्थागत क्वारंटाइन किया गया था. जहां उसके सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे. जिसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. जिसके बाद कोरोना पॉजिटिव मरीज को कोविड सेंटर में शिफ्ट कर दिया गया है. जिस बस में मरीज बैठा था, उसमें बैठे अन्य लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है.

जिल के तेंदूखेड़ा के बिल्थारी में पहला पॉजिटिव केस मिलने के बाद उस एरिया को कांटेक्टमेंट एरिया घोषित कर दिया गया है, जहां पर लगभग पांच हजार लोगों का सर्वे किया गया है और 9 लोगों का चयन किया गया है, जिनके लक्षणों के आधार पर सैंपल लिए गए हैं.

वहीं नरसिंहपुर में पहला कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने 36 लोगों के सैंपल लिए हैं. साथ ही उनके संपर्क में आए लोगों का अभी और सैंपल लिया जाएगा. अभी भी पूरा स्टाफ सैंपल कलेक्शन में लगा हुआ है. वहीं कंटेंटमेंट एरिया के गांव बिल्थारी, नांदिया, ईश्वरपुर की सीमाएं सील कर दी गई हैं.

अलर्ट मोड पर प्रशासन

20 मई 2020 को अहमदाबाद गुजरात से दो गाड़ियों में कुल 19 व्यक्ति नरसिंहपुर आए थे. जिसमें से ग्राम बिल्थारी तहसील तेंदूखेड़ा का एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. अहमदाबाद से आए हुए उक्त व्यक्ति ग्राम बिल्थारी, ग्राम ईश्वरपुर और ग्राम नांदिया-बिल्थेरा में होम क्वॉरेंटाइन किए गए थे. तेंदूखेड़ा तहसील के कंटेंटमेंट एरिया में प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए प्रशासन आवश्यक तैयारी के साथ अलर्ट मोड पर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details