मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

SDM ने लॉकडाउन के दौरान लिया शहर की स्थिति का जायजा - SDM

नरसिंहपुर के गोटेगांव में लॉकडाउन के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए कलेक्टर ने संपूर्ण जिले में टोटल लॉकडाउन घोषित किया गया था और इस दौरान किराना व्यापारियों और अन्य खाद्य सामग्री विक्रेताओं के द्वारा मनमाने रेट पर नागरिकों को सामग्री बेचकर भरपूर मुनाफा कमाया जा रहा है, जिसका जायजा लेने एसडीएम और एसडीओपी पहुंचे.

SDM took stock of city situation during lockdown
SDM ने लॉकडाउन के दौरान लिया शहर की स्थिति का जायजा

By

Published : Apr 15, 2020, 11:59 PM IST

नरसिंहपुर। जिले के गोटेगांव के आसपास के क्षेत्र में कोरोनाा वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए 14 अप्रैल तक टोटल लॉकडाउन के सख्त निर्देश जारी होने पर जिला कलेक्टर दीपक सक्सेना के द्वारा संपूर्ण जिले में टोटल लॉकडाउन घोषित किया गया था, जहां लॉकडाउन के पहले ही शहर में लगातार किराना व्यापारियों और अन्य खाद्य सामग्री विक्रेताओं के द्वारा बिना अनुमति लिए दुकान खोलकर मनमाने रेट पर नागरिकों को सामग्री बेचकर भरपूर मुनाफा कमाया जा रहा है. इसी क्रम में एसडीएम और एसडीओपी टीम के साथ शहर की स्थिति का जायजा लेने पहुंचे.

वही प्राप्त जानकारी के अनुसार एसडीएम जीसी डेहरिया और एसडीओपी पीएस बालरे अपनी टीम के साथ शहर की स्थिति का जायजा लेने पहुंचे, जहां गुरुनानक वार्ड स्थित इंदिरा किराना स्टोर के संचालक को नियम कानूनों का उल्लंघन कर किराना सामग्री का विक्रय खुलेआम करते हुए पाए गया. जिस पर तत्काल प्रभाव से धारा 144 के तहत कार्रवाई कर आगामी आदेश तक के लिए दुकान सील कर संपूर्ण क्षेत्र के दुकानदारों को दुकानें बंद रखकर घर में रहकर शासन के आदेशों का कड़ाई से पालन करने निर्देश दिए है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details