नरसिंहपुर। पूरे देश में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस ने जहां कोहराम मचा रखा है, वहीं लॉकडाउन ने आम आदमी और गरीबों की भी कमर तोड़ कर रखी है. किसान भी इस परेशानी से बचा नहीं है. प्रशासन के निर्देशों पर किसान अपनी फसल समर्थन मूल्य पर बेचने की तैयारी में जुटे हैं. ऐसे में गोटेगांव SDM पर किसानों से चिल्ला-चोट और मारपीट करने का मामला सामने आया है.
ये भी पढ़ें-नरसिंहपुर जिले की कई सोसायटियों में शुरू नहीं हुई गेहूं की खरीदी, किसान परेशान
जानकारी के मुताबिक एक किसान अपना गेंहू मंडी ले जा रहा था. इस दौरान बाइपास के पास उसे SDM मिले. SDM ने किसान से पूछा कि कहां जा रहे हो. जिसका जवाब देते हुए किसान ने बताया कि उसके पास कंट्रोल रूम से फोन आया था कि मैसेज आप तक नहीं पहुंचाया जा रहा है, लेकिन आपका नंबर आ गया है. आप अपना गेहूं गोटेगांव मंडी ला सकते हैं. इतना सुनते ही SDM किसान पर भड़क गए.
ये भी पढ़ें-SDM ने लॉकडाउन के दौरान लिया शहर की स्थिति का जायजा
वहीं बार-बार मिन्नत करने के बाद भी SDM नहीं मानें और किसान के साथ मारपीट करने पर अमादा हो गए, जिसके बाद गेहूं से भरे ट्रैक्टर को थाने में खड़ा करवा दिए, इस मामले के संज्ञान में आते ही कलेक्टर ने किसान को छोड़ दिया और ट्रैक्टर भी जाने दिया. इसके अलावा उन्होंने बताया कि SDM को इस बारे में जानकारी नहीं थी कि सबको मैसेज नहीं पहुंच रहे हैं. गोटेगांव SDM द्वारा कुछ दिनों पहले बैंक मैनेजर के साथ मारपीट का मामला भी सामने आया था.