मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शादी से पहले राष्ट्रसेवा अहम, इस जज्बे के साथ एसडीएम कपल ने शादी की स्थगित - नरसिंहपुर न्यूज

नरसिंहपुर जिले की करेली तहसील में पदस्थ एसडीएम संघमित्रा बौद्ध ने कर्तव्य निष्ठा की मिसाल पेश की है. जिसमें उन्होंने देश सेवा के लिए खुद की शादी स्थगित कर दी है.

sdm-sangamitra-baudhha-postponed-own-marriage-in-narsinghpur
संघमित्रा बौद्ध और अभिषेक चौरसिया

By

Published : Apr 1, 2020, 4:08 PM IST

Updated : Apr 1, 2020, 4:30 PM IST

नरसिंहपुर। कोरोना संकट से निपटने के लिए चल रहे लॉक डाउन के दौरान अपनी ड्यूटी निभाने के लिए करेली एसडीएम संघमित्रा बौद्ध ने 12 अप्रैल को होने वाली अपनी शादी स्थगित कर दी है. उन्होंने शादी के लिए ली जाने वाली छुट्टियां भी कलेक्टर दीपक सक्सेना को आवेदन देकर निरस्त करा लीं हैं. संघमित्रा बौद्ध ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए जिले के लिए 10 हजार रुपये और मध्यप्रदेश प्रशासनिक सेवा संघ को भी 10 हजार रुपये इस तरह कुल 20 हजार रुपये का डोनेशन भी दिया है.

बता दें संघमित्रा बौद्ध की सगाई 8 फरवरी को अभिषेक चौरसिया से हुई थी. जो खुद भी एसडीएम हैं और भिंड में पदस्थ हैं. शादी की तैयारियां पूरी हो चुकी थी. इतना ही नहीं रिश्तेदारों में कार्ड भी पहुंच गए थे. लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों के जोड़े ने संकट की इस घड़ी में शादी स्थगित कर देश सेवा करने का फैसला किया.

Last Updated : Apr 1, 2020, 4:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details