नरसिंहपुर। प्रदेश के कई जिलों में ठेकेदार शराब का कर बचाने के लिए दुकानें खोलने में आनाकानी कर रहे हैं, तो वहीं बैकडोर से शराब की सेल किए जाने का मामला सामने आया है. ताजा मामला नरसिंहपुर जिले में आया है, जहां करेली की देशी व विदेशी शराब दुकान बन्द रख, पीछे से शराब बेची जा रही थी, जिसकी जानकारी मिलते ही करेली एसडीएम संघमित्रा बौद्ध खुद पहुंच गईं. रंगे हाथों पीछे से शराब बेचते हुए दुकानदार को धर दबोचा. इस दौरान करेली पुलिस और नगर पालिका का स्टाफ भी मौजूद रहा.
शराब दुकान पर एसडीएम ने की छापामार कार्रवाई, अवैध तरीके से कर रहे थे बिक्री - सीएमओ स्नेहा मिश्रा
अवैध तरीके से बेची जा रही शराब की शिकायत मिलने पर करेली एसडीएम ने छापामार कार्रवाई की. मौके से शराब दुकानदार बैकडोर से शराब की बिक्री करने पाया गया, जिसे रंगेहाथों पकड़कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
![शराब दुकान पर एसडीएम ने की छापामार कार्रवाई, अवैध तरीके से कर रहे थे बिक्री SDM raided liquor shop in Kareli, Action on shopkeeper](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7072962-195-7072962-1588685749784.jpg)
करेली में शराब दुकान पर एसडीएम ने मारा छापा, दुकानदार पर हुई कार्रवाई
इस कार्रवाई से शराब दुकानदारों में हड़कंप मच गया है. एसडीएम संघमित्रा बौद्ध और नगरपालिका सीएमओ स्नेहा मिश्रा ने अपने तेवर भरे अंदाज में दल- बल के साथ पहुंचकर संयुक्त कार्रवाई को अंजाम दिया. जिसके बाद आबकारी विभाग के अधिकारियों को बुलाया गया और मामले की जांच जारी है. इस कार्रवाई के दौरान शराब दुकान पर काम करे रहे लोग गुटके खाते भी मिले, जिन पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई के साथ-साथ मास्क ना पहनने की कार्रवाई भी की गई.