मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नरसिंहपुर: स्कूल में नहीं हैं शिक्षक, छात्रों को फेल होने का सता रहा है डर - District Education Officer

'पढ़ेगा इंडिया तभी तो बढे़गा इंडिया' सुनने में बेशक जहन में उत्साह भर देने वाला क्यों ना हो लेकिन नरसिंहपुर जिले का सबसे बड़ा स्कूल शिक्षकों की कमी से जूझ रहा है.

शिक्षकों की कमी से जूझता स्कूल

By

Published : Aug 4, 2019, 9:32 AM IST

Updated : Aug 4, 2019, 10:24 AM IST

नरसिंहपुर। प्रदेश में शिक्षा को लेकर मौजूदा सरकार कितनी सजग है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि नरसिंहपुर जिले के मुंगवानी तहसील का शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल सिर्फ दो शिक्षकों से भरोसे चल रहा है. स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों का कहना है कि हमें सेल्फ स्टडी करनी पड़ रही है. मामला बढ़ता देख नरसिंहपुर कलेक्टर ने यह कहकर अपना पल्ला झाड़ने की कोशिश की स्कूल में शिक्षकों की कमी दूर करने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को जरुरी दिशा निर्देश दे दिए हैं.

'पढ़ेगा इंडिया तभी तो बढे़गा इंडिया' बना मजाक

शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल की छात्रा ने बताया सभी छात्रों को सेल्फ स्टडी करनी पड़़ रही है. छात्रा ने कहा स्कूल के टीचर को अटैच किया गया है उन्हें जल्द वापस किया जाए. स्कूल में हमें कोई पढ़ाने वाला ही नहीं है सभी छात्रों को खुद ही पढ़ाई करनी पड़ रही है. स्कूल में हिंदी और साइंस विषय की ही पढ़ाई हो रही है. बाकी विषयों के लिए शिक्षक ही नहीं है.

छात्रों ने मांग करते हुए कहा कि स्कूल में शिक्षकों की कमी को जल्द से जल्द दूर किया जाए इसके लिए स्कूल के सभी छात्र कलेक्टर को आवेदन देने आए हैं.
कलेक्टर ने जिला अधिकारी को निर्देश देने की बात कह कर मामले से पल्ला झाड़ने की कोशिश की.

Last Updated : Aug 4, 2019, 10:24 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details