नरसिंहपुर। रेत का अवैध खनन एक ऐसा मुद्दा है, जिसमें गड़बड़िया और अनियमितताएं रोजाना देखने को मिल रही हैं. साल दर साल खत्म होने के बजाय बढ़ती ही नजर आ रही है. जहां एक ओर कोरोना संक्रमण के चलते बाजार पूरी तरह से ध्वस्त हैं, वहीं दूसरी ओर खनन का कारोबार इस दौरान भी फलता फूलता नजर आ रहा है.
जिले में रेत का ठेका लेने वाली धनलक्ष्मी कंपनी ने अब तक एग्रीमेंट नहीं किया है, लेकिन इन हालातों में सरकारी समेत अन्य निर्माण कार्यों के लिए रेत की आपूर्ति करने के नाम पर, वर्क ऑर्डर के हिसाब से कुछ फर्मों को खदानों से निश्चित मात्रा में रेत उठाने की अनुमति दी गई है. वहीं खनिज विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक 18 खदानों से 33 फर्मों को रेत उठाने की अनुमति दी गई है. इसके साथ ही फर्मो को हिदायत दी गई है कि नियम कायदों का पालन करते हुए 30 जून या फिर मानसून आने से पहले रेत उठा लें.
गाडरवारा रेत खनन का गढ़ बन चुका है, जिले के सबसे बड़े राजनीतिक कारोबार के लिए मैदान और बाजार दोनों ही सज चुके हैं. खनिज विभाग ने 18 खदानों से 33 फर्मों को एक निश्चित मात्रा में और निश्चित समय तक रेत उठाने की अनुमति दी है. वहीं अनुमति मिलने के पहले ही जिले की रेत खदानों से डंपर और हाईवा ने दौड़ना शुरु कर दिया था, खदानों की निगरानी के लिए भी कोई व्यवस्था नहीं है. पुराने कलेक्टर भी इस व्यापार को रोकने में असफल साबित हुए थे, जिसके बाद देखना होगा की नवागत कलेक्टर वेदप्रकाश शर्मा इस मामले में क्या करते हैं.
नामचीन कारोबारी फिर हुए सक्रिय: