मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रेत Mafia को नहीं कानून का डर: कंपनी के कर्मचारियों को बनाया बंधक, पुलिस-प्रशासन बेबस - रेत कंपनी के कर्मचारियों का अपहरण

शुक्रवार देर रात होशंगाबाद के माफियाओं ने जिले की अधिकृत रेत खनन कंपनी के कर्मचारियों के साथ मारपीट की. इस दौरान फायरिंग भी की गई, बताया जा रहा है कि होशंगाबाद के माफिया धनलक्ष्मी के दो कर्मचारियों का अपहरण करके ले गए हैं. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है.

crime news
क्राइम न्यूज

By

Published : May 28, 2021, 1:40 PM IST

Updated : May 28, 2021, 1:48 PM IST

नरसिंहपुर। कोरोना कर्फ्यू में भी रेत माफियाओं के हौसले बुलंद हैं. कर्फ्यू खत्म होने के पहले ही रेत खदानों पर विवाद होना शुरू हो गया है. शुक्रवार देर रात होशंगाबाद के माफियाओं ने जिले की अधिकृत रेत खनन कंपनी के कर्मचारियों के साथ मारपीट की. इस दौरान फायरिंग भी की गई, बताया जा रहा है कि होशंगाबाद के माफिया धनलक्ष्मी के दो कर्मचारियों का अपहरण करके ले गए हैं. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस बल मौके पर पहुंच गया है.


रेत माफियाओं ने की कर्मचारियों के साथ मारपीट
जानकारी के अनुसार, दूधी नदी की रेत खदान पर अवैध कब्जे और अवैध खनन को लेकर काफी समय से होशंगाबाद जिले में आरकेटीसी कंपनी के लोग सक्रिय हैं. वे सालीचौका क्षेत्र के कुछ पुराने खननकर्ताओं को बढ़ावा देकर जिले में शांति का माहौल भंग करने में जुटे हैं. पहले भी खदान से अवैध रास्ते को लेकर विवाद हो चुका है. पुलिसबल की तैनाती तक करनी पड़ी थी. कुछ दिन पहले ही मालहन बाड़ा की रॉयल्टी पर्ची पर होशंगाबाद की रेत सप्लाई का मामला सुर्खियों में रहा था. तभी से आशंका जताई जाने लगी थी कि जिले में होशंगाबाद के माफिया किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं. इस बात की जानकारी होने के बावजूद जिला प्रशासन ने एहतियातन कोई सख्त कदम नहीं उठाया. इसका परिणाम शुक्रवार रात दूधी नदी खदान में हुई फायरिंग और अपहरण की घटना के रूप में आया है.

107 पेटी अवैध शराब जब्त, पुलिस ने 2 आरोपी को पकड़ा, एक फरार

घटना की जांच में जुटी पुलिस
बताया जा रहा है कि केकरा गांव में धनलक्ष्मी के कर्मचारियों को जानकारी लगी कि कुछ लोग दूधी खदान से रेत चोरी कर रहे हैं, तो कंपनी के कर्मी इसकी पड़ताल करने पहुंचे. ये देख माफिया के लोगों ने फायरिंग कर दी. इस संबंध में सालीचौका चौकी प्रभारी पीयूष साहू ने बताया कि घटनाक्रम की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दे दी गई है. फिलहाल, घटना की जांच की जा रही है.

Last Updated : May 28, 2021, 1:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details