मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

UNESCO की प्रतियोगिता में जिले के समिक पटेल का कोरोना पर निबंध हुआ चयनित - Narsinghpur news

नरसिंहपुर के समिक पटेल के अंग्रेजी निबंध का चयन यूनेस्को की पेन इंडिया ऑनलाइन एस्से कांटेस्ट 2020 में हुआ है.

narsinghpur
narsinghpur

By

Published : Jun 28, 2020, 1:04 PM IST

नरसिंहपुर।संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक एवं सांस्कृतिक संगठन यूनेस्को की पेन इंडिया ऑनलाइन एस्से कांटेस्ट 2020 (Year 1 AC (After Coronavirus)- Pan India Online Essay Contest 2020) में नरसिंहपुर जिले के समिक पटैल के अंग्रेजी निबंध का चयन चिल्ड्रन कैटेगेरी में किया गया है. इस प्रतियोगिता का आयोजन यूनेस्को के नई दिल्ली कार्यालय और निजी संस्था द्वारा किया गया था. चयन की जानकारी यूनेस्को की आधिकारिक बेवसाइट पर दी गई है. इसे यूनेस्को के फेसबुक पेज व ट्वीटर एकाउंट में भी देखा जा सकता है.

अंग्रेजी निबंध की इस प्रतियोगिता में चयनित 100 सबसे श्रेष्ठ निबंधों को इयर 1 एसी (आफ्टर कोरोना वायरस) एस्से बाय 100 यंग इंडियंस नामक पुस्तिका में प्रकाशित किया जायेगा. ये प्रतियोगिता 15 से 24 तक के लिए थी, इसमें अलग-अलग कैटेगेरी में कोरोना पर निबंध लिखना था. जिसमें चयनित निबंध को बुक में प्रकाशित किया जाना है. बता दें, समिक नरसिंहपुर पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थी हैं और महावीर नगर कॉलोनी में रहते है. समिक का चयन साप्ताहिक विजेता के रूप में हुआ है.

समिक के पिता जितेन्द्र कुमार पटैल को जुलाई 2018 में लकवा लग जाने के कारण उनके शरीर का दाई तरफ का हिस्सा लगभग निष्क्रिय हो गया है. घर की ऐसी विषम परिस्थितियों के बीच समिक की य‍ह उपलब्धि सराहनीय है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details