नरसिंहपुर। बीते कई दिनों से तेंदूखेड़ा में जगह-जगह गंदगी पसरी हुई है, क्योंकि नगर परिषद अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ नियमितीकरण और 8 सूत्रीय मांगों को लेकर लगभग नौ दिनों से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है.
सफाई कर्मचारियों की हड़ताल जारी, जगह-जगह लगा गंदगी का अंबार - All india sanitation workers union
नरसिंहपुर के तेंदूखेड़ा तहसील में लगभग नौ दिनों से नगर परिषद अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकाल हड़ताल पर है.
![सफाई कर्मचारियों की हड़ताल जारी, जगह-जगह लगा गंदगी का अंबार All India Safai Mazdoor Sangh is on strike for their demands](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5367486-thumbnail-3x2-nar.jpg)
तेंदूखेड़ा तहसील में सफाईकर्मी खुद को नियमित करने के साथ-साथ अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हुए हैं, लेकिन इन कर्मचारियों की आवाज सुनने अब तक कोई भी अधिकारी नहीं पहुंचा है. वहीं नगर परिषद स्वच्छ सेवा पूरी तरह से ठप होने के चलते तहसील में बेहद गंदगी है. यहां तक कि दुकानदारों को खुद ही अपने दुकानों के सामने सफाई करनी पड़ रही है.
यहां फैली गंदगी और सफाई कर्मचारियों के मामले पर जब नगर परिषद के सीएमओ से बात की गई, तो उन्होंने कहा कि नगर परिषद के स्थायी कर्मचारी शहर में सेवाएं दे रहे हैं, लेकिन दुकानों और हाट बाजार में जगह-जगह गंदगी और कचरा फैला हुआ देखने को मिल रहा है.