नरसिंहपुर। गोटेगांव शहर में सर-पट चलती साइकिल सफाई की एक मिसाल बन गई है. इस साइकिल के पहिए जहां भी थमते हैं, सफाई कर्मी वहां पसरी गंदगी को साफ करने के लिए उमड़ पड़ते हैं.
स्वच्छता के लिए साइकिल पर निकले CMO, 'रन फॉर क्लीन' अभियान की शुरूआत - सीएमओ
गोटेगांव शहर में सीएमओ ने नई पहल करते हुए साइकिल पर स्वच्छता अभियान शुरू किया है. वह गली-गली घूमकर कूड़ा-करकट साफ करा रहे हैं.
![स्वच्छता के लिए साइकिल पर निकले CMO, 'रन फॉर क्लीन' अभियान की शुरूआत](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-3063107-thumbnail-3x2-bad.jpg)
यह अनूठी पहल है गोटेगांव के नए सीएमओ मौसम पालेवार की. जो बताते हैं कि जब उनकी पोस्टिंग हुई थी तब शहर में गंदगी पसरी हुई थी. न तो उन्हें सफाई व्यवस्था समझ आ रही थी ना ही सफाई दरोगा के पास कोई जवाब था, तो उन्होंने सोचा कि गली-गली जाकर ही इसका समाधान ढ़ूढ़ा जा सकता है. फिर क्या था वो अपनी साइकिल पर सवार होकर निकल पड़े, जिसने शुरूआत की रन फॉर क्लीन अभियान की.
सीएमओ साइकिल से गली-गली के चक्कर काटते हैं और जहां कूड़ा करकट नजर आता है, वहीं पर सफाईकर्मियों को तुरंत बुलाकर उसकी सफाई कराते हैं. उनकी इस पहल से रहवासी खुश हैं. वह कहते हैं कि सीएमओ की पहल उनके लिए प्रेरणा बन गई है.