मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भ्रष्टाचार की भेट चढ़ी लाखों रुपए की लागत से बनी सड़क, शुरु होने से पहले ही आई दरार - नरसिंहपुर तेंदूखेड़ा

नरसिंहपुर जिले के तेंदूखेड़ा में बस स्टेंड के पास बनाई गई सड़क भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गयी. लाखों रुपए की लागत से बनी यह सड़क शुरु होने के पहले ही फटने लगी है.

road
सड़क

By

Published : Jan 2, 2020, 7:17 PM IST

नरसिंहपुर। तेंदूखेंड़ा बस स्टेंड के पास बनाया गई सड़क भ्रष्टाचार की भेट चढ़ गई. अब तक सड़क शुरु भी नहीं हुई है और वो जगह-जगह से टूटने लगी है. मामला सामने आने के बाद प्रशासन ने कार्रवाई की बात कही है.

भ्रष्टाचार की भेट चढ़ी लाखों रुपए की लागत से बनी सड़क

तेंदूखेड़ा की कृषि उपज मंडी से बस स्टैंड तक सीसी रोड का निर्माण किया गया था. जो बस स्टैंड से नेशनल हाईवे 12 को जोड़ता है. लेकिन इस सड़क के शुरु होने से पहले ही लाखों रुपए की लागत से बनी सड़क भ्रष्टाचार की भेट चढ़ गई. जो अब तक शुरु भी नहीं हुआ और कई जगह से टूटने लगी है. इस मामले में जब तेंदूखेड़ा के एसडीएम आरएस राजपूत से बात की गई, तो उन्होंने कहा कि मामले सामने आया है. जल्द ही इसकी जांच करवाई जाएगी और ठेकेदार को भी तलब किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details