नरसिंहपुर।इसे सिस्टम का बेरहम सितम कहे या फिर ईमानदारी की सजा. एक महिलाकर्मी सेवानिवृत्ति के बाद पेंशन पाने के लिए दर-दर की ठोकरें खा रही है. मामला नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा नगर पालिका का है. नगर पालिका से सेवानिवृत्त हुई महिलाकर्मी के दस्तावेज ही गायब कर दिए गए है, जो अभी तक खोजे ही नहीं गए हैं. जिसके कारण उसे उम्र के इस पड़ाव में गुजर बसर के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ रहे हैं. वहीं नगर पालिका सीएमओ, कर्मचारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की बात कह रहे हैं.
सिस्टम का सितम! सेवानिवृत्ति के बाद महिला को पेंशन में मिल रही 'ठोकरें' - Gadarwara Municipality Narsinghpur
ऐसा अक्सर कहा जाता है कि सरकारी नौकरी के बाद व्यक्ति का सहारा उसका पैसा होता है लेकिन गाडरवारा नगर पालिका की सेवानिवृत्त कर्मचारी श्यामा मोटल्या पेंशन के पैसे के लिए दर दर भटक रही है. लेकिन उनकी समस्या का समाधान अभी तक नहीं हुआ है.
सेवानिवृत्त कर्मचारी श्यामा मोटल्या ने बताया कि वह नौकरी से तीन साल पहले ही सेवानिवृत्त हो चुकी है लेकिन उन्हें अभी तक पेंशन का पैसा नहीं मिला है. उन्होंने कहा कि वह हार्ट की मरीज है और उनका गुजर बसर मुश्किल से हो रहा है. पेंशन के पैसे के लिए वे नगर पालिका के चक्कर लगा रही है. जब वह नगर पालिका आती है तो यहां के अधिकारी उन्हें भोपाल की कहते हैं और जब वह भोपाल जाती है तो उन्हें नरसिंहपुर के लिए कहा जाता है. लेकिन उनकी समस्या का समाधान अभी तक नहीं हुआ है.
इस मामले में गाडरवारा नगर पालिका के सीएमओ ने बताया कि श्यामा मोटल्या उनसे मिली है और उन्हें समस्या बताई है. जिसके के लिए वह खुद उनकी मदद के लिए प्रयासरत है. सीएमओ ने कहा कि एक पुराने कर्मचारी द्वारा उनका फाइन गुम कर दी गई है. जिसे खोजने के निर्देश दिए गए है. यदि वह समय रहते नहीं खोज पाता है तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी.