नरसिंहपुर। सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली संवैधानिक बेंच अयोध्या विवाद की सुनवाई कर रही है. बताया जा रहा है कि नवंबर में राम मंदिर पर फैसला आ सकता है. इसी के चलते शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने राम मंदिर पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जन्मभूमि के टुकड़े नहीं होना चाहिए और हिन्दुओं के आराध्य राम का मंदिर बनना चाहिए.
SC के फैसले से पहले शंकराचार्य का बयान, कहा- राम जन्मभूमि का बंटवारा मंजूर नहीं - Ram mandir should be built in ayodhya
नरसिंहपुर के परमहंसी गंगा आश्रम में नवरात्रि के अवसर पर पधारे शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने कहा कि राम जन्मभूमि के टुकड़े नहीं होना चाहिए और हिन्दुओं के आराध्य राम का मंदिर बनना चाहिए.
नरसिंहपुर के परमहंसी गंगा आश्रम में नवरात्रि के अवसर पर पधारे शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने कहा कि राम जन्म भूमि के लिए उनकी एक संस्था है, जिसके वकील ने कोर्ट में सब कुछ कह दिया है. साथ ही उनके एडवोकेट ने बहस भी की है. राम जन्म भूमि के टुकड़े नहीं होना चाहिए और वहां पर आराध्य राम का मंदिर बनना चाहिए और पूजा होनी चाहिए.
देश के सबसे बड़े मुद्दे अयोध्या राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट में रोजाना सुनवाई चल रही है. चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पांच जजों की बेंच इस मामले की सुवनाई कर रही है.