नरसिंहपुर। नागरिकता संसोधन कानून (CAA) के समर्थन में विभिन्न सामाजिक संगठनों ने रैली का आयोजन किया.ये जागरण रैली गांधी चौराहे से शुरू हुई. पैदल मार्च शांति के दौरान लोगों से कानून का समर्थन करने की अपील की गई. ये कानून देश के नागरिकों के हित में हैं, ये किसी की नागरिकता खत्म करने ये किसी वर्ग विशेष के हित में नहीं है.
नागरिकता संशोधन कानून को लेकर निकाली गई रैली, समर्थन की अपील - etv bharat news
नरसिंहपुर में नागरिकता संसोधन कानून (CAA) के समर्थन में रैली का आयोजन किया गया, जिसमें नागरिकों से कानून का समर्थन करने की अपील की गई.
![नागरिकता संशोधन कानून को लेकर निकाली गई रैली, समर्थन की अपील Rally out for citizenship amendment law in narsinghpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5783280-961-5783280-1579582725861.jpg)
नागरिकता संशोधन कानून को लेकर निकाली रैली
नागरिकता संशोधन कानून को लेकर निकाली रैली
रैली निकाल रहे लोगों का कहना है कि ये कानून किसी भारतीय नागरिक के खिलाफ नहीं है. ये पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से प्रताड़ित शरणार्थियों को नागरिकता और अधिकार देने वाला कानून है. ताकि उन्हें सम्मान पूर्वक जीने का अधिकार मिल सके. रैली के माध्यम से लोगों से अपील की गई कि वो किसी किसी तरह के बहकावे में ना आकर भारतीय होने के नाते राष्ट्र का आदर करें और कानून का समर्थन करे.