नईदिल्ली/दिल्ली। बीजेपी के राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी ने राज्यसभा में स्वच्छता का सवाल उठाते हुए मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में आने वाले गांव बघवारा का उदाहरण दिया. सांसद कैलाश सोनी ने स्वच्छता पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि पीएम ने जो मुहिम चलाई है वो आज देशभर में सफल होती दिख रही है. इसलिए अब हम सभी को स्वच्छता के प्रति जागरुक हो जाना चाहिए.
सांसद कैलाश सोनी ने सदन में की इस गांव की तारीफ, बताया स्वच्छता का आइकॉन - राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी
बीजेपी के राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी ने सदन में स्वच्छता पर चर्चा करते हुए नरसिंहपुर जिले के बघवारा गांव की तारीफ की, साथ ही इस गांव को स्वच्छता का आइकॉन बताया है.
राज्यसभा सांसद ने जिस गांव की तारीफ की है वो नरसिंहपुर जिले के करेली तहसील में पड़ता है. उन्होंने कहा कि यह बघवार गांव स्वच्छता के हर पैमाने पर खरा उतरता. जहां के लोग आजादी के बाद से ही स्वच्छता के प्रति इतने जागरुक है कि वहां 60 साल तक कभी चुनाव नहीं हुआ. हमेशा सरपंच का चुनाव निर्विरोध होता है. हमेशा सरपंच सर्व सम्मति से ही चुना जाता है.
बघवार गांव को भारत सरकार ने ब्रांड एम्बेसडर बनाया और स्वच्छता के खिताब से भी नवाजा. उन्होंने कहा कि गांव की सड़के चौड़ी और इतनी बड़ी है कि सड़क पर से दो ट्रक एक साथ निकल सकते हैं. गांव के कचरे से खाद बनता है, जिसे वहां के लोग कृषि में उपयोग करते हैं. राज्यसभा सांसद ने कहा कि जब एक छोटा सा गांव स्वच्छता के प्रति इतना जागरुक हो सकता है. तो फिर हम क्यों नहीं. उन्होंने प्रदेश और देशवासियों से स्वच्छता की अपील की है.