नरसिंहपुर।पत्रकार मुन्नालाल जैन के निधन पर राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. तेंदूखेड़ा तहसील के राजमार्ग क्षेत्र के सक्रिय और जुझारू पत्रकार मुन्नालाल जैन के निधन पर राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनके निधन से क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है. मुन्नालाल एक सजग और सक्रिय पत्रकार थे. क्षेत्र की हर छोटी बड़ी समस्या पर उनकी पैनी नजर रहती थी, कैलाश सोनी ने इस शोक की घड़ी में उनके परिवार के प्रति भी संवेदना व्यक्त की साथ ही 5000 रुपये की राशि प्रदान करने की घोषणा की.
पत्रकार मुन्नालाल जैन का निधन, राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी ने दी श्रद्धांजलि - narsinghpur news
पत्रकार मुन्नालाल जैन के निधन पर राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी.
शोक सभा का आयोजन
कैलाश सोनी के निवास पर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में कई बड़े भाजपा नेता सहित पत्रकार शामिल हुए.