नरसिंहपुर :मंगलवार को भारत बंद का किसानों ने ऐलान किया है. इस दौरान राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी ने कहा कि भारत बंद किसानों के हित में नहीं है. ये आंदोलन किसानों को गुलामी की ओर धकेलने के लिए भविष्य में अग्रसर है. कैलाश सोनी ने साफ कहा कि वर्तमान कृषि कानूनों में पुरानी किसी भी व्यवस्था को न तो पूर्णत खत्म किया गया है और न ही उसे आंशिक रूप से भंग किया गया है. किसानों के लिए मंडी यथावत चलती रहेगी और एमएसपी व्यवस्था भी यथावत रहेगी.
भारत बंद का विरोध
कैलाश सोनी ने कहा कि देश का विपक्ष केंद्र सरकार के काम से बौखला गया है. विरोध दल मुद्दों पर बहस से बचना चाहते हैं और मात्र विरोध के लिए भोले-भाले किसानों में भ्रम फैला रहे हैं. ऐसे में अब विपक्ष का ये चेहरा भी जनता के सामने है. आंदोलन के जरिए विरोध दल देश को अराजकता की ओर ले जाना चाहते हैं, इससे जनतंत्र कमजोर होगा.