मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ट्रेन की बोगी बनी ऑपरेशन थिएटर, मेडिकल ऑफिसर ने महिला की कराई सुरक्षित डिलीवरी

जनता एक्सप्रेस ट्रेन से पटना जा रही महिला को प्रसव पीड़ा हुई, इसकी सूचना ट्रेन के टीसी द्वारा नरसिंहपुर रेलवे स्टेशन पर दी गई. जिसके बाद रेलवे के डॉक्टर को सूचना मिली, और डॉक्टर ने ट्रेन में ही महिला की सफल डिलीवरी कराई.

narsinghpur
ट्रेन की बोगी बनी ऑपरेशन थिएटर

By

Published : Nov 5, 2020, 1:15 PM IST

Updated : Nov 5, 2020, 2:25 PM IST

नरसिंहपुर। जनता एक्सप्रेस ट्रेन में कल्याण से पटना जा रही एक गर्भवती महिला को तेज प्रसव पीड़ा हुई. जिसकी सूचना ट्रेन के टीसी द्वारा नरसिंहपुर रेलवे स्टेशन पर दी गई और रेलवे के डॉक्टर को सूचना मिलते ही डॉक्टर आर आर कुर्रे स्टेशन पर पहुंचे. ट्रेन के नरसिंहपुर पहुंचते ही बोगी को ऑपरेशन थिएटर बनाकर प्रसव पीड़ा से परेशान हो रही महिला का सफल प्रसव कराया गया.

डॉ आर आर कुर्रे , मेडिकल ऑफिसर

बिना मेडिकल उपकरण के ट्रेन के अंदर प्रसव कराना बेहद जोखिम भरा रहता है, लेकिन जरा सी देरी जच्चा और बच्चा दोनों के लिए खतरनाक साबित हो सकती थी. ऐसे में रेलवे के मेडिकल ऑफिसर ने साहस दिखाते हुए ट्रेन की बोगी में ही प्रसव कराया और आवश्यक मेडिसिन और दवाइयां प्रसूता और बच्चे के लिए दी गई. महिला और उसके परिजन प्रसव के बाद नरसिंहपुर में उतरने को तैयार नहीं थे तो बच्चा और महिला का मेडिकल परीक्षण करने के बाद ट्रेन सहित मां-बेटे को रवाना किया गया. मेडिकल ऑफिसर की मदद के लिए रेलवे की महिला स्टाफ और आरपीएफ पुलिस स्टाफ भी मौजूद रही. जिनके सहयोग से सफलतापूर्वक प्रसव कराया गया.

मेडिकल ऑफिसर का कहना है कि ऐसे हालातों में प्रसव कराना बेहद जोखिम भरा रहता है और इसके लिए उन्होंने गर्भवती महिलाओं से अपील भी की है कि यदि प्रसव का समय नजदीक हो तो वो ट्रेनों में सफर करने से बचें, लेकिन खुशी की बात ये है कि जब ट्रेन में किलकारी गूंजी तो वहां मौजूद सभी यात्रियों ने तालियां बजाकर रेलवे के डॉक्टर का और रेलवे स्टाफ का अभिवादन किया.

Last Updated : Nov 5, 2020, 2:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details