मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नरसिंहपुर :100 केंद्रों पर फसल खरीदी शुरू, किसानों की सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं

नरसिंहपुर जिले में फसल खरीदी के लिए 100 केंद्र बनाए गए हैं, जिन पर आज से किसान अपनी फसलें लेकर पहुंच रहे हैं, लेकिन इन केंद्रों पर किसानों की सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किए गए हैं.

Purchase of crops at procurement centers in Narsinghpur
नरसिंहपुर जिले में 100 उपार्जन केंद्रों पर फसल खरीदी शुरु

By

Published : Apr 15, 2020, 6:11 PM IST

नरसिंहपुर। प्रदेश के 3 जिलों को छोड़कर सभी जिलों में आज से फसल खरीदी प्रारंभ हो गई है. गेहूं, चना, मसूर की फसलों को समर्थन मूल्य पर खरीदा जाएगा जो 15 अप्रैल से 31 मई तक चालू रहेगी. नरसिंहपुर में अभी गेहूं खरीदी के लिए 100 केंद्र बनाए गए हैं. जिसमें 20 केंद्रों पर चना और मसूर की फसल खरीदी जाएगी. वहीं शासन ने सख्त आदेश दिए हैं कि किसानों को सोशल डिस्टेंस बनाए रखना है, जिसके लिए एसएमएस के माध्यम से किसानों को बुलाया जा रहा है और जो किसान बिना एसएमएस सूचना के उपार्जन केंद्र पहुंचेंगे उन्हें लॉकडाउन के उल्लंघन का दोषी मानते हुए कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

किसानों को मास्क लगाकर ही किसान उपार्जन केंद्र पहुंचे और वहीं सेनिटाइजर की व्यवस्था मंडी के गेटों पर की गई है, लेकिन नरसिंहपुर में बड़ी लापरवाही देखने को मिली है. जहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा है ना ही डॉक्टर्स की कोई टीम उपार्जन केंद्र में देखने को मिली. हालांकि उपार्जन केंद्रों पर वहीं किसान पहुंच रहे हैं, जिन्हें मैसेज प्राप्त हुआ है और अपनी फसल की तुलाई करा रहे हैं.

अपनी फसल लेकर आए किसान का कहना है कि मैसेज में ये नहीं बताया गया है कि उन्हें अपनी फसल कितने क्विंटल उपार्जन केंद्र पर लाना है, इसमें क्वांटिटी नहीं बताई गई है. मौके पर पहुंचे सहकारिता के डिप्टी कमिश्नर अखिलेश निगम ने उपार्जन केंद्रों का निरीक्षण किया और उन्होंने भी मीडिया के सामने बात स्वीकारी की यहां पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा है. उन्होंने कहा की लोगों को समझाइश दी जा रही है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details