नरसिंहपुर। प्रदेश सरकार के द्वारा लोगों की समस्याओं का मौके पर ही निराकरण करने को लेकर 'आपकी सरकार, आपके द्वार' शिविर का आयोजन किया जा रहा है, लेकिन गाडरवारा के पलेरा गांव में आयोजन को लेकर ग्रामीणों का आक्रोश सामने आया है. एक दिन पहले गांव के कोटवार के द्वारा कार्यक्रम के आयोजन की मुनादी की गई थी. लेकिन गांव में समस्याओं के निराकरण के लिए कोई नहीं आया, घंटों पंचायत भवन के सामने बैठे रहने के बाद ग्रामीण निराश होकर घर जाने को मजबूर हो गए.जिससे गांव के लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा है.
'आपकी सरकार, आपके द्वार' कार्यक्रम में नहीं पहुंचे जनप्रतिनिधि और अधिकारी, ग्रामीणों में दिखा आक्रोश - did not reach the public representatives and officials
जिले के गाडरवारा के पलेरा गांव में 'आपकी सरकार, आपके द्वार' कार्यक्रम के लिए कोटवार ने मुनादी की. ग्रामीणों के पंचायत भवन पहुंचने पर किसी भी अधिकारी का अता- पता नहीं था. जिसके बाद ग्रामीणों में आक्रोश देखा गया है.
हाथों में कागज का टुकड़ा लेकर ग्राम पंचायत भवन के सामने बैठे ग्रामीण इस उम्मीज में बैठे रहे कि कोई अधिकारी आएगा और उनकी समस्या का निराकरण करेगा. लेकिन बाद में पता चला कि ऐसा कोई कार्यक्रम नहीं रखा गया है.
'आपकी सरकार, आपके द्वार' कार्यक्रम का अधिकारी किस तरह से पलीता लगा रहे हैं जिसका तस्वीर सामने है. पहले मुनादी कर ग्रामीणों को बुलाया गया, जिसके बाद अधिकारियों का अता- पता नहीं रहा. घण्टो पंचायत भवन के सामने बैठे ग्रामीणों को निराश होकर घर वापस जाना पड़ा.
कार्यक्रम के बारे में ग्रामीणों से बात की गई तो ग्रामीणों का कहना था कि कल मुनादी की गई थी. जब पंचायत भवन पहुंचे तब अधिकारी नहीं मिले और न कोई कार्यक्रम रखा गया था.
जब इस संबंध में गाडरवारा एसडीएम राजेश शाह से बात की गई, तो उनका कहना था कि इस तरह के किसी भी कार्यक्रम की कोई योजना नहीं बनाई गई थी.