मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

किसान ऋण माफी योजना के दूसरा चरण में 1258 किसानों का कर्ज माफ - वित्त मंत्री तरुण भनोट

नरसिंहपुर में जय किसान फसल ऋण माफी योजना के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान दूसरे चरण में 1258 किसानों के कर्ज माफ किए गए.

Waived off farmers' loans
किसानों के कर्ज माफ

By

Published : Jan 9, 2020, 9:47 PM IST

Updated : Jan 9, 2020, 10:43 PM IST

नरसिंहपुर। जय किसान फसल ऋण माफी योजना के तहत किसान सम्मान पत्र, ताम पत्र और फसल ऋण माफी पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर विधानसभा अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद प्रजापति, पूर्व केंद्र मंत्री सुरेश पचौरी, वित्त मंत्री तरुण भनोट और तेंदूखेड़ा विधायक संजय शर्मा शामिल हुए.

दूसरा चरण में 1258 किसानों के कर्ज माफ

इस कार्यक्रम में दूसरे चरण में 1258 किसानों का 9 करोड़ 52 लाख ऋण माफ किया गया. साथ ही विधायक संजय शर्मा द्वारा कई मांगों को रखा गया, जिसमें नगर परिसद तेंदूखेड़ा को बनाया जाए, ग्राम पंचायत डोभी में अस्पताल में 30 बिस्तरों की सुविधा हो, तेंदूखेड़ा कॉलेज में सभी सब्जेक्ट नियमित रूप से चले, तेंदूखेड़ा कॉलेज में 10 एकड़ में बाउंड्री वॉल का निर्माण हो, खेल ग्राउंड पर 50-50 लाख रुपए की राशि निर्माण के लिए दी जाए.

इस मौके पर वित्त मंत्री तरुण भनोच ने कहा कि वचन के अनुसार किसानों के 2 लाख तक के कर्ज माफ कर दिया जायेगा. अभी तक दो चरणों में 15 हजार करोड़ कर्ज राशि माफ की है.

Last Updated : Jan 9, 2020, 10:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details