मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी ने सेन समाज को बांटे किट - Program organized for Sen society in narsinghpur

करेली में सेन समाज के लिए एक कार्यक्रम का आयोजित किया गया, जिसमें राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए सेन समाज के लोगों को किट प्रदान की.

Program organized for Sen society
सांसद कैलाश सोनी ने बांटे किट

By

Published : Jul 9, 2020, 2:23 PM IST

नरसिंहपुर। करेली में सेन समाज के लिए एक कार्यक्रम का आयोजित किया गया, जिसमें राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए सेन समाज के लोगों को किट प्रदान की. सोनी कहा कि हम सभी समाज के साथ हैं, सरकार ने सभी वर्गों की चिंता की है. संकट की घड़ी में बैंड बाजा, हाथ ठेला, पान दुकान, हलवाई आदि सभी वर्गों के खातों में पैसा दिया गया है.

20 लाख करोड़ के पैकेज में छोटे काम के लिए आपको कोई गारंटी नहीं देना है, ब्याज भी 2 प्रतिशत कम रहेगा. नुकसान कितना भी बड़ा हो देश का आदमी जिंदा रहे, इसके लिए लॉकडाउन किया गया था. सोनी ने कहा कि आप सभी सरकारों को पहचानो तो उसे उसके काम से पहचानो, राजनीतिक टोटकों से नहीं.

बीजेपी के जिला अध्यक्ष पंण्डित अभिलाष मिश्रा ने कहा कि कार्यक्रम लघु है, लेकिन सोच बड़ी है. सेन समाज ने कोरोना महामारी को सर्वाधिक झेला है. सेन समाज व्यवसायिक रूप से समाज की सेवा कर रहा है. बीजेपी परिवार आपके साथ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details