नरसिंहपुर। जिले के गोटेगांव में चल रहे नेशनल प्रो कबड्डी टूर्नामेंट का समापन हुआ. टूर्नामेंट के संयोजक केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने आयोजन के समापन पर खिलाड़ियों को खिताबी पुरस्कार दिए. इस दौरान उन्होंने कहा हमने जब 37 साल पहले कबड्डी जैसे ग्रामीण खेलों की शुरुआत की थी, तो हमारा लक्ष्य था कि हमारे यहां के प्लेयर नेशनल स्तर पर खेलें और नेशनल टीमें भी इस आयोजन में भाग लें, आज दोनों काम पूरे हो रहे हैं, जिस पर मुझे गर्व है.
SKMG प्रो कबड्डी नेशनल टूर्नामेंट का समापन, केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने सपना साकार होने की कही बात - प्रहलाद पटेल
नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव में केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल द्वारा आयोजित किए जाने वाले नेशनल प्रो कबड्डी टूर्नामेंट का समापन हुआ. टूर्नामेंट का फाइनल मैच रेलवे गोरखपुर ने जीता. आयोजन में पहुंचे प्रहलाद पटेल ने कहा कि उन्होंने कबड्डी की प्रतिभाओं को तराशने के लिए जो सपना देखा था वो अब पूरा हो रहा है.
![SKMG प्रो कबड्डी नेशनल टूर्नामेंट का समापन, केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने सपना साकार होने की कही बात narsinghpur news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5657603-thumbnail-3x2-pppp.jpg)
प्रहलाद पटेल ने कहा कि इस कबड्डी टूर्नामेंट को एक राष्ट्रीय पहचान मिली है. जहां पर प्रो कबड्डी और नेशनल खिलाड़ी आकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हैं. मेरा मानना है कि यदि कोई खेलों को बढ़ावा देना है तो ग्रामीण स्तर पर इसकी नर्सरी तैयार करना होगी. जिसकी शुरुआत हमने गोटेगांव से की है. इस टूर्नामेंट में हरियाणा और पंजाब की टीमें भी शिरकत करती है जहां कबड्डी जैसे आयोजनों की नर्सरी तैयार हो रही है.
फाइनल मैच रेलवे गोरखपुर ने जीता फाइनल मैच
नेशनल प्रो कबड्डी टूर्नामेंट का फाइनल मैच रेलवे गोरखपुर ने जीता. इस आयोजन में देश के कई राज्यों की टीमों ने भाग लिया था. नेशनल टीम के कोच नीर गुलिया ने कहा कि छोटे से ग्रामीण क्षेत्र में नेशनल स्तर की कबड्डी और सबसे खास बात यह है कि यहां के लोगों का प्यार और व्यवस्थाएं अंतरराष्ट्रीय स्तर की है. यही वजह है कि हम पिछले 10 सालों से यहां आकर खेल रहे हैं. एक छोटे से शहर में इस तरह के आयोजन ही देश में बड़े-बड़े प्रतिभाशाली खिलाड़ी देते हैं.