नरसिंहपुर।अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) पर पूरे विश्व में योग किया जा रहा है. चाहे वह जल, थल, नभ ही क्यों न हो. नरसिंहपुर केंद्रीय जेल (central jail) में कैदियों और जेल स्टाफ ने भी योग दिवस पर योग किया है, लेकिन यह सेंट्रल जेल के कैदियों के लिए कोई नई बात नहीं है. यहां पिछले कई वर्षों से प्रतिदिन योगभ्यास किया जा रहा है. सेंट्रल जेल में रोजाना कैदियों के मानसिक, शारीरिक विकास को ध्यान में रखकर जेल के अंदर लाफ्टर थेरेपी (Laughter yoga), अनुलोम विलोम. शीर्षासन प्राणायाम जैसे योगभ्यास प्रतिदिन कराए जाते हैं.
- कैदी स्वस्थ रहे इसलिए हो रहे प्रयास
जेल के कैदी स्वस्थ रहें इसलिए यहां प्रतिदिन जेल वाणी के माध्यम से कैदियों के बीच योग के साथ-साथ खुशनुमा माहौल बनाया जाता है. जेल अधीक्षक के मुताबिक, लगातार योग की वजह से कैदियों में खर्च होने वाला स्वास्थ्य बजट खत्म होने की ओर है. अधीक्षक का मानना है कि यदि देश के सभी जिले योग पर विशेष ध्यान दें तो जेल कैदियों के स्वास्थ्य पर खर्च होने वाला बजट शून्य हो सकता है.