मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दूसरे चरण के मतदान के लिए प्रशासन की तैयारी पूरी, फूल माला पहनाकर मतदान दलों को किया रवाना - मतदान का दूसरा चरण

मतदान को लेकर प्रशासन में उत्साह देखने को मिल रहा है. प्रशासन ने मतदान दलों को रोली तिलक और फूलमाला पहनाकर मतदान केंद्र को लिए रवाना किया.

मतदान को लेकर प्रशासन में उत्साह

By

Published : May 5, 2019, 8:44 PM IST

नरसिंहपुर। 6 मई को प्रदेश में दूसरे चरण के लिए मतदान होना है. जिसके लिए प्रशासन ने अपनी पूरी तैयारी कर चुका है. वहीं मतदान को लेकर प्रशासन में उत्साह देखने को मिल रहा है. प्रशासन ने मतदान दलों को रोली तिलक और फूलमाला पहनाकर मतदान केंद्र को लिए रवाना किया. साथ ही मतदाताओं को मतदान केंद्र तक लाने के लिए प्रशासन कई तरह के प्रयास कर रहे है.

मतदान को लेकर प्रशासन में उत्साह

जिला प्रशासन मतदाताओं से अधिक से अधिक मतदान करने के लिए मतदान केंद्रों में पेयजल, झूला घर वहीं भीषण गर्मी में चुनाव होने के कारण मतदान केंद्रों पर गन्ने के रस की भी व्यव्यस्था की है. इन प्रयासों से जिला प्रशासन मतदाओं को अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित कर रहा है. वहीं शाम को मतदान केंद्र पर दीप जलाकर दीपोत्सव की तरह मनाने की तैयारियां प्रशासन कर रहा है.

वहीं पुलिस प्रशासन ने नरसिंहपुर के गाडरवारा और तेंदूखेड़ा विधानसभा में सभी मतदान केंद्रों पर व्यापक पुलिस बल और जवानों की तैनाती की है. कुछ संवेदनशील मतदान केंद्र पर अतिरिक्त पुलिस व्यवस्था की गई है. जिला प्रशासन सुबह से ही मतदान दलों को रवाना कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details