मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल के आराध्य श्रीश्री बाबा श्री का हुआ अंतिम संस्कार - Gotegaon

नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव में संत श्रीश्री बाबा श्री का अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान उन्हें केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री पहलाद पटेल, पूर्व मंत्री जालम सिंह पटेल और जबलपुर सांसद राकेश सिंह सहित कई हस्तियों ने उन्हें अंतम विदाई दी.

Narsinghpur
श्रीश्री बाबा श्री का अंतिम स्सकार

By

Published : Jan 23, 2021, 9:13 AM IST

नरसिंहपुर। जिले के गोटेगांव श्रीधाम स्थित ओमश्री मां आश्रम में निर्विकार पंथ के पथ प्रदर्शक व देश के प्रतिष्ठित संत श्रीश्री बाबा श्री ने अपना शरीर त्याग दिया. इस मौके पर बाबा श्री के शिष्य केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री पहलाद पटेल, पूर्व मंत्री जालम सिंह पटेल और जबलपुर सांसद राकेश सिंह सहित कई जानी-मानी हस्तियों ने बाबा श्री को अंतिम विदाई दी.

श्रीश्री बाबा श्री का अंतिम स्सकार

निर्विकार पंथ को पूरे देश में मानने वाले भक्तों के अनुसार अपने जीवन काल में बाबा श्री ने लोगों को सभी प्रकार के नशे, चोरी बदमाशी सहित 16 गलत आदतों को छोड़ने के लिए निर्विकार पथ को चलाया. साथ ही अपने भक्तों को अच्छे मार्ग पर चलने की शिक्षा दी. इस दौरान उन्हें दो बार गिनीज ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी जगह मिली. अपने जीवन काल में उन्होंने कभी अन्न नहीं खाया और 6 महीने से उन्होंने जल भी त्याग दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details