नरसिंहपुर| मोदी सरकार में पर्यटन और संस्कृति मंत्री प्रहलाद पटैल अपने गृह क्षेत्र गोटेगांव पहुंचे. प्रहलाद पटेल ने वहां पहुंचकर बीजेपी कार्यालय में कार्यकर्ताओं से भेंट की और बीजेपी द्वारा चलाए जा रहे सदस्यता अभियान में लोगों को सदस्यता दिलाई. प्रहलाद पटेल ने कहा कि पर्यटन रोजगार का सबसे बड़ा जनक है.
पर्यटन से रोजगार, विदेशी मुद्रा और संस्कृति का विस्तार होगा विस्तार: प्रहलाद पटेल - गोटेगांव
मंत्री प्रहलाद पटैल अपने पैतृक स्थल गोटेगांव पहुंचे. प्रहलाद पटेल ने वहां पहुंचकर बीजेपी कार्यालय में कार्यकर्ताओं से भेंट की और बीजेपी द्वारा चलाए जा रहे सदस्यता अभियान में लोगों को सदस्यता दिलाई.
प्रहलाद पटेल ने कहा कि देश में पर्यटन की अपार संभावनाएं मौजूद हैं और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हर दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं. पर्यटकों के प्रति स्थानीय लोगों के व्यवहार में परिवर्तन लाने की आवश्यकता है. जिससे पर्यटक संस्कृति को भी अपने मन में लेकर जाए और इसी लक्ष्य को लेकर काम किया जा रहा है.
प्रहलाद पटेल ने कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देने और संस्कृति को विश्व पटल तक ले जाने की मोदी सरकार की मंशा यही है. इसके आगे उन्होंने कहा कि पर्यटन से रोजगार, विदेशी मुद्रा और संस्कृति का विस्तार सम्भव है जो आगामी दिनों में देखने मिलेगा.