बाजार में आर्टिफिशियल दीयों का बोलबाला, मिट्टी के दीए बनाने वाले कुम्हार कर रहे पलायन - changing market news
बाजार में आर्टिफिशियल और चाइनिज दीयों का बोलबाला होने के चलते मिट्टी के दीये बनाने वाले कुम्हार अपना पुश्तैनी काम छोड़ पलायन करने को मजबूर हो गए हैं.
कुम्हार कर रहे पलायन
नरसिंहपुर। दीवाली पर बाजार में आर्टिफिशियल और चाइनीज सजावटी वस्तुओं का बोलबाला होने के चलते मिट्टी के दीपक बनाने वालों किसानों की कमर टूट गई है और वो अपना पुश्तैनी काम छोड़कर पलायन करने पर मजबूर हो गए हैं.
Last Updated : Oct 18, 2019, 3:25 PM IST