मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दबंगों ने उजाड़ा गरीब का आशियाना, महिलाओं-बच्चियों को भी पीटा - etv bharat mp news

नरसिंहपुर के करेली में दबंगों ने एक कहार के घर पर जबरन कब्जा करने की कोशिश की. जब पीड़ित परिवार ने इसका विरोध किया तो दबंगों ने पीड़ित परिवार की महिलाओं के साथ मारपीट और गाली-गलौच की.

दबंगों ने तोड़ा गरीब का घर

By

Published : Oct 8, 2019, 8:47 PM IST

नरसिंहपुर। करेली में दबंग पिछले 60 सालों से काबिज एक गरीब कहार के घर को हथियाना चाहते हैं और पिछले 6 माह से परिवार को घर खाली करने के लिए धमका रहे थे, जब पीड़ित परिवार ने इसका विरोध किया तो दबंगों ने पहले घर में तोड़ फोड़ की. फिर महिलाओं और बच्चियों से मारपीट कर गाली-गलौच करते हुए फरार हो गये.

दबंगों ने तोड़ा गरीब का घर

पीड़ित परिवार ने दबंगाों की करेली थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पीड़ित परिवार की जब पुलिस ने नहीं सुनी तो पीड़ित परिवार और क्षेत्रावासियों ने पुलिस अधीक्षक से मदद की गुहार लगाई. वहीं सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के आधार पर एएसपी ने आरोपी अमित यादव, रोहित यादव और सोनू राजपूत पर मामला दर्ज करने के करेली पुलिस को निर्देश दिये हैं. पीड़ित परिवार आरोपियों के डर से खौफजदा है और जल्द कार्रवाई की मांग कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details