मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुलिसकर्मियों ने अवैध शराब बिक्री में निर्दोष को पकड़ा, युवक ने मांगा इंसाफ

करेली थाने के पुलिसकर्मियों ने बरमान निवासी एक युवक को अवैध शराब बिक्री का वारंट दिखाकर उस पर 2 हजार रुपये का जुर्माना ठोका और उसे हथकड़ी पहनाकर नरसिंहपुर न्यायालय में पेश किया.

पीड़ित नेतराम रैकवार
पीड़ित नेतराम रैकवार

By

Published : Mar 13, 2021, 11:03 PM IST

नरसिंहपुर।गम्भीर अपराधों के मामले और उन अपराधों में संलिप्त लोगों की जानकारी होने के बाद भी जिले की पुलिस उतनी सक्रिय नहीं दिखती जितनी की वह गरीब और निर्दोषों को पकड़कर वाहवाही लूटने में सक्रियता दिखाती है और उसकी यही सक्रियता आम आदमियों के लिए परेशानी का सबब बन जाती है.

मामला करेली थाने द्वारा धारा 34 के तहत की गई कार्यवाही के रूप में सामने आया है, जिसमें बरमान निवासी नेतराम रैकवार उर्फ पप्पू पिता जगदीश रैकवार, जो अपनी आजीविका के लिए बिजली विभाग में मजदूरी करता है. उसे दिनांक 10 मार्च 2021 बुधवार को दोपहर 12 से 1 बजे के बीच बरमान में बिजली कार्य करते समय मोटरसाइकिल पर आए करेली पुलिस थाने के दो पुलिसकर्मियों ने अवैध शराब बिक्री का वारंट दिखाते हुए पकड़ लिया और उसे करेली थाने ले आए.

10 हजार की रिश्वत लेते लोकायुक्त ने जनपद पंचायत CEO को पकड़ा

पीड़ित नेतराम रैकवार

जिसके बाद उसे हथकड़ी पहनाकर नरसिंहपुर न्यायालय में पेश किया गया, जहां उस पर 2 हजार रुपये का जुर्माना ठोक दिया. महत्वपूर्ण बात यह भी है की इस कार्यवाही के दौरान पुलिसकर्मियों ने चालान पेश करने के नाम पर एक ने 500 व दूसरे ने 300 रुपये लिए.

इस पूरी घटना से व्यथित युवक नेतराम रैकवार ने आज पुलिस अधीक्षक, नरसिंहपुर को आवेदन देकर उसके निर्दोष होने पर भी उसे बतौर अपराधी न्यायालय में पेश करने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही किए जाने की मांग की है. गौरतलब बात यह है कि न्यायालय में चालन पेश करने के नाम पर अभी कुछ दिन पूर्व ही करेली पुलिस के ऊपर बकाया बिजली बिल के मामले में भी रुपये मांगे जाने का आरोप लगा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details