मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बाल विवाह: समारोह में पहुंच अधिकारियों ने रुकवाई शादी - Mungwani Police Station Narsinghpur

नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव में बाल विवाह हो रहा था, जिसकी सूचना मिलने पर थाना प्रभारी और महिला एवं बाल विकास अधिकारी मौके पर पहुंचकर शादी रुकवाई.

Wedding stopped at the scene
घटनास्थल पर पहुंचकर रुकवाई शादी

By

Published : Dec 24, 2020, 1:52 AM IST

नरसिंहपुर।वैसे तो देश में बाल विवाह प्रतिबंध और गैरकानूनी है लेकिन आज भी देश में बाल विवाह के मामले आते रहते हैं. एक ऐसा ही मामला नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव से सामने आया है. जहां पुलिस कंट्रोल रूम भोपाल की डायल 100 से सूचना मिली कि ग्राम लवेरी में बाल विवाह हो रहा है. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी रोहित पटेल ने कार्रवाई करते हुए एसडीएम नरसिंहपुर एवं महिला एवं बाल विकास विभाग को इस संबंध में जानकारी दी गई. थाना प्रभारी रोहित पटेल खुद पुलिस बल के साथ ग्राम लवेरी पहुंचे और संबंधित लड़के और लड़की के उम्र संबंधी डॉक्यूमेंट की जांच की.

समझाइश देकर रुकवाया बाल विवाह

जब डॉक्यूमेंट चेक किए गए तो दस्तावेज के अनुसार लड़का और लड़की नाबालिक पाए गए. इसी दौरान महिला एवं बाल विकास अधिकारी आरएस वर्मा, सीपीओ पुष्पा मधकोरिया, चाईड प्रोटेक्शन यूनिट नरसिंहपुर से अंकुर नेमा ग्राम लवेरी पहुंचे और उन्होंने वर एवं वधु पक्ष को समझाईश दी. तभी कहीं जाकर दोनों पक्ष बाल विवाह रोकने के लिए माने.

ABOUT THE AUTHOR

...view details