मध्य प्रदेश

madhya pradesh

अवैध शराब कारोबारियों पर पुलिस का शिकंजा, 800 लीटर शराब बनाने का केमिकल जब्त

By

Published : May 18, 2019, 12:08 PM IST

मुरैना में पुलिस ने अवैध शराब के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 800 लीटर की ओपी केमिकल जब्त की है. इस केमिकल से अवैध शराब बनाया जा रहा था.

शराब बनाने का केमिकल जब्त

मुरैना। अवैध शराब के कारोबार पर पुलिस ने शिकंजा कसते हुए बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने 800 लीटर ओपी केमिकल जब्त की है. जो अवैध शराब बनाने में काम आता है. हालांकि आरोपी मौके से फरार हो गये.

शराब बनाने का केमिकल जब्त

पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर बुड़हेरा गांव के पास छापेमार कार्रवाई की. पुलिस कार्रवाई को देख कर आनन-फानन में आरोपी शराब बनाने में काम आने वाली ओपी की 20-20 लीटर की 40 केन मौके पर छोड़कर फरार हो गये.

पुलिस ने बताया कि पकड़ी गई अवैध ओपी से कई हजार लीटर शराब बनाई जा सकती है. आबकारी विभाग के अधिकारियों के मुताबिक शराब की कीमत तकरीबन 8 लाख रुपये है. फिलहाल पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details