मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गोटेगांव में पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित, थाने में हड़कंप - Two new corona infected patients in Gotegaon

नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव में शनिवार को दो नए कोरोना के मामले सामने आए, जिनमें से एक गोटेगांव थाने पदस्थ जवान और एक पटेल वार्ड का रहने वाला व्यक्ति है.

police personnel corona infected in gotegaon
गोटेगांव में दो नए कोरोना संक्रमित मरीज

By

Published : Aug 8, 2020, 9:39 PM IST

नरसिंहपुर।गोटेगांव में शनिवार सुबह कोरोना के दो मामले सामने आये, जिसमें गोटेगांव थाने में तैनात एक पुलिस का जवान भी शामिल है. सिपाही के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से थाने में हड़कंप मच गया है, वहीं पटेल वार्ड में एक मरीज मिलने के बाद वार्ड को सील कर दिया गया है. एसडीएम निधि गोयल और गोटेगांव थाना प्रभारी डीएसपी आकाश अमलेकर के शात सीएमओ मौसम पालेवार मौके पर पहुंचकर कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और एरिया को सील करवाया.

गोटेगांव में दो नए कोरोना संक्रमित मरीज

डीएसपी और इंचार्ज गोटेगांव थाना आकाश अमलेकर ने बताया कि कोरोना संक्रमित जवान को इलाज के लिए कोविड केयर सेंटर भेज दिया गया है और एहतियात तौर पर थाने के सभी कर्मचारियों की सैंपलिंग कराई जा रही है. जो संदिग्ध जवान होंगे उन्हें आइसोलेट किया जाएगा. वहीं आकाश अमलेकर ने बताया कि पटेल वार्ड में लोगों को मास्क बांटे ताकि लोगों में संक्रमण का खतरा कम हो सके. इसके अलावा लोगों से अपील की जा रही है कि वह सुरक्षा का ध्यान रखें.

आकाश अमलेकर, डीएसपी एवं इंचार्ज गोटेगांव थाना

गोटेगांव में दोनों ही मामले सामने आने के बाद प्रशासन मरीजों की कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग कर लोगों की जांच कर रहा है और संदिग्धों को आइसोलेट कर रहा है. बता दें नरसिंहपुर जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या कुल 223 है, जिनमें से 163 व्यक्ति स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं, जबकी कोरोना वायरस के संक्रमण से एक पॉजिटिव मरीज की मौत भी हो चुकी है, जिसके बाद जिल में कुल एक्टिव केसों की संख्या 69 शेष रह गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details