नरसिंहपुर। कोरोना वायरस के बढ़ते कहर कि वजह से लॉकडाउन बढ़ता जा रहा है, जिससे लोगों को अब काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. नरसिंहपुर जिला ग्रीन जोन में है. यह सब प्रशासन की मुस्तैदी और नरसिंहपुर जिले की जागरूक जनता के कारण ही संभव हो पाया है. जिले की 6 सीमा पर नोट चेकिंग प्वाइंट बनाए गए हैं. जिन पर पुलिस कर्मी दिन-रात पहरा दे रहे हैं.
ईटीवी भारत की टीम ओल्ड मुंबई रोड पर बने झांसी घाट चेक पॉइंट पर पहुंची. ओल्ड मुंबई रोड नरसिंहपुर का सबसे व्यस्ततम मार्ग है. कोरना योद्धा अपनी ड्यूटी बखूबी निभा रहे हैं और हर आने जाने वाले का रिकॉर्ड मेंटेन कर रहा हैं. जरूरतमंद लोगों की मदद भी की जा रही है. भूखे प्यासे लोगों को भोजन सामग्री दे रहे हैं.