मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मंत्री प्रहलाद पटेल के बेटे और भतीजे पर हत्या की कोशिश का मामला दर्ज - पुलिसकर्मी घायल

मंत्री प्रहलाद पटेल के बेटे और भतीजे समेत 12 लोगों पर हत्या की कोशिश करने का मामला दर्ज हुआ है.

पीड़ित

By

Published : Jun 18, 2019, 7:29 PM IST

नरसिंपुर। गोटेगांव में केंद्रीय पर्यटन राज्यमंत्री प्रहलाद पटेल के बेटे प्रबल पटेल और पूर्व मंत्री जालम सिंह के बेटे पर 2 युवकों और होमगार्ड के जवान पर हमला करने का आरोप है. पुलिस जवान सहित घायल दोनों युवकों को इलाज के लिए जबलपुर के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है. यहां एक की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने इस मामले में मंत्री प्रहलाद पटेल के बेटे और भतीजे सहित 12 लोगों पर मामला दर्ज कर लिया है. बता दें कि मंत्री प्रहलाद पटेल और पूर्व मंत्री जालम सिंह पटेल आपस में भाई हैं.


घायल हिमांशु राठौर के मुताबिक वह अपने दोस्त राहुल के साथ जब गोटेगांव में एक विवाह समारोह में शामिल होकर वापस जा रहा था, तभी केंद्रीय मंत्री पहलाद पटेल का बेटा प्रबल पटेल और उनके छोटे भाई जालम सिंह पटेल का बेटा मोनू पटेल ने अपने कुछ साथियों के साथ रास्ते में खड़े होकर गालियां दीं. जब इस बात का विरोध किया, तो मोनू पटेल और प्रबल पटेल ने अपने साथियों के साथ मिलकर उन पर हमला कर दिया.

पीड़ित जबलपुर अस्पताल में भर्ती


इतना ही नहीं घायलों को मोनू पटेल अपने कार्यालय भी ले गया, जहां से उसने अपने साथियों को बुलाने को कहा. वहीं ऑन ड्यूटी बीच-बचाव करने आए ईश्वर राय के साथ भी मंत्री के बेटे और भतीजे ने मारपीट की. झगड़े के दौरान प्रबल पटले ने गोली चला दी, जो युवक के कंधे पर जा लगी. पुलिस ने प्रहलाद पटेल के बेटे और भतीजे सहित 12 लोगों पर हत्या की कोशिश करने को लेकर मामला दर्ज कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details