मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप - police did not disclose the death

नरसिंहपुर के कोटवार में रमेश मेहरा नाम के शख्स की संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस पर परिजनों ने दोषियों को बचाने का आरोप लगाया है.

युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

By

Published : Oct 28, 2019, 9:21 AM IST

Updated : Oct 28, 2019, 9:50 AM IST

नरसिंहपुर। जिले के गोटेगांव थाना अंतर्गत दो महीने पहले रमेश मेहरा नाम के शख्स की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत का रहस्य अभी भी बरकरार है. पुलिस को अभी तक इस मामले में कोई कामयाबी नहीं मिल सकी है. पीड़ित परिवार का आरोप है कि पुलिस दोषियों को बचाने में लगी है, इसलिए कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई.

युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

मृतक के परिजनों ने बताया कि इलाज के दौरान एक बार जब रमेश को होश आया था, तो उसने बताया था कि साहब सिंह ने जहरीला पदार्थ खिलाया है. यह जानकारी पुलिस बयान में भी दी गई है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. पीड़ित परिवार का आरोप है कि पुलिस मामले की जांच करने घटनास्थल पर भी नहीं पहुंची थी. इस मामले में एडिशनल एसपी राजेश तिवारी ने मामले की जांच करने के निर्देश दे दिए, साथ ही उनका कहना है कि जो भी दोषी होगा, उस पर कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Oct 28, 2019, 9:50 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details