नरसिंहपुर।पूरे देश में कोरोना महामारी के चलते गरीब मजदूर और आम लोग परेशान है, जिन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में नरसिंहपुर जिले के तेंदूखेड़ा में किराना दुकानदार एक्सपायरी डेट का सामान ग्राहकों को बेच रहे हैं. जिसकी जांच करने पहुंची तेंदूखेड़ा थाना पुलिस को हल्दी, तेल, आटा और अन्य सामान एक्सपायरी डेट वाली मिली है.
नरसिंहपुर में किराना दुकानों पर एक्सपायरी डेट के सामान की हो रही बिक्री, पुलिस ने की कार्रवाई - Nagar Parishad Tendukheda
नरसिंहपुर जिले के तेंदूखेड़ा में किराना दुकानदार एक्सपायरी डेट का सामान ग्राहकों को बेच रहे हैं. जांच करने पहुंचे पुलिस को हल्दी, तेल, आटा और अन्य सामान एक्सपायरी डेट के मिले है. फिलहाल पुलिस ने दुकानदारों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, साथ आगे की कार्रवाई की जा रही है.
नगर परिसद तेंदूखेड़ा में पुराना बस स्टैंड पर अग्रवाल किराना स्टोर्स पर तेंदूखेड़ा थाना पुलिस जांच करने पहुंची थी, जहां दुकान में हल्दी, तेल, आटा और अन्य सामान जो कि एक्सपायर था, उसे बेचा जा रहा है. तेंदूखेड़ा एएसआई बसंत शर्मा ने अन्य किराना दुकानों की जांच करने की भी बात कही है. एएसआई ने बताया कि, किराना दुकानदार लॉकडाउन का फायदा उठाकर लोगों को एक्सपायरी माल बेच रहा था. जो लोगों के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है. लॉकडाउन के चलते गरीब लोगों के पास दो वक्त के खाने का इंतेजाम नहीं है, मजदूर लगातार पलायन कर रहे हैं. ऐसे में भी दुकानदार अपने फायदे के लिए लोगों की जान जोखिम में डाल रहे हैं.