नरसिंहपुर। पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों, अवैध शराब व अवैध हथियारों के व्यापार परिवहन कारोबार में लिप्त अपराधियों के खिलाफ सक्रियता से पतासाजी कर सभी थाना प्रभारियों को कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये हैं.
अवैध हथियारों के साथ एक आरोपी गिरफ्तार - नरिंसहपुर
नरसिंहपुर में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से अवैध हथियार भी बरामद किए हैं.
हर जिले में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना गोटेगांव क्षेत्र में अवैध हथियार के परिवहन भडारण की सूचना मिलने पर क्षेत्रीय मुखबिर तत्र को सक्रिय कर सूचना एकत्रित की जा रही है. इसी क्रम में दिनांक 15/02/2021 को थाना गोटेगांव के मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी, कि ग्राम पड़रिया(मुरदई) थाना गोटेगांव का रहने वाला शुभम पटेल नाम का व्यक्ति,सिंहवाहिनी मंदिर के पास रेल्वे ट्रैक के पास किसी व्यक्ति को अवैध हथियार बेचने के लिये आने वाला है. आरोपी को अवैध हथियारों सहित गिरफ्तार करने के लिये टीम गठित की गई थी.
आरोपी के पास हथियार बरामद
विशेष टीम पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव द्वारा सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील शिवहरे, एसडीओपी पुरुषोत्तम मरावी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गोटेगाव निरीक्षक अखिलेश मिश्रा में गठित विशेष टीम को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया. टीम ने गोटेगांव सिंहवाहिनी मंदिर के पास पहुंचकर घेराबन्दी की. जहां कुछ समय तक इतंजार करने के बाद मुखबिर के बताये हुलिये का व्यक्ति दिखा, जिसे रोकने पर भागने का प्रयास किया. जिसे घेराबन्दी कर रोककर नाम पता पूछने पर अपना नाम शुभम पटेल उर्फ शिवम पटेल नरसिंहपुर का रहने वाला बताया. संदेही को चेक करने पर उसके पास से एक देशी कट्टा,एक पिस्टल, एक रिवाल्वर, एवं चार जिंदा कारतूस बरामद हुये.जिन्हे आरोपी से जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया. अवैध हथियारों सहित पाये जाने पर आरोपी के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है. उक्त कार्रवाई में शामिल विशेष टीम को पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है.