नरसिंहपुर। 6 जिलों से लगने वाली नरसिंहपुर की सीमाओं पर पुलिस ने चौकसी बढ़ी दी है, चेकिंग पॉइंट पर हर आने-जाने वाले की पूरी जांच की जा रही है. इन्हीं में से एक जबलपुर- चरगवां मार्ग पर स्थित चेकिंग पॉइंट, जहां तैनात पुलिसकर्मी पूरी मुस्तैदी से बखूबी अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं. जहां से जिले में आने-जाने वालों की बारीकी से जांच की जा रही है. इस दौरान लोगों का नाम पता और मोबाइल नंबर दर्ज किया जा रहा है. वहीं बिना पास के लोगों को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है. यह प्रक्रिया पिछले डेढ़ माह से अनवरत जारी है.
नरसिंहपुर: चेकिंग प्वॉइंट पर पुलिस सतर्क, हर आने- जाने वाले की हो रही है जांच
नरसिंहपुर जिले का जबलपुर- चरगवां मार्ग जबलपुर जिले की सीमा पर स्थित है, जो कि रेड जोन में है. ऐसी स्थिति में जबलपुर-चरगवां मार्ग पर स्थित चेक पॉइंट पर तैनात पुलिसकर्मी पूरी मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं. जिले में आने-जाने वालों की बारीकी से जांच की जा रही है. जिससे ग्रीन जोन में शामिल नरसिंहपुर को कोरोना संक्रमण से बचाया जा सके.
जिले में अभी तक एक भी मरीज नहीं पाए गए हैं. जिसके चलते इसे ग्रीन जोन में शामिल किया गया है. जिले की सीमा से लगे जबलपुर में लगातार कोरोना मरीज सामने आ रहे हैं. जिसके चलते उसे रेड जोन में रखा गया है. ऐसे में जबलपुर चरगवां मार्ग पर स्थित यह चेकिंग पॉइंट बहुत महत्वपूर्ण है. इसीलिए इस यहां पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है. वहीं मॉनिटरिंग के लिए जिला प्रशासन की टीम बॉर्डर पर लगातार तैनात है.
कोरोना वायरस ने पूरे देश को अपनी चपेट में ले लिया है. ऐसे में ग्रीन जोन में शामिल नरसिंहपुर को सुरक्षित करने के लिए प्रशासन पूरा प्रयास कर रहा है.